प्रश्न बक्स
◼ अगर आपको प्रचार करने से मना किया जाता है तब आपको क्या करना चाहिए?
कभी-कभी ऐसा हुआ है कि प्रचार करते वक्त प्रचारकों से पुलिसवालों ने आकर कहा कि वे प्रचार करना बंद कर दें क्योंकि वे कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। अगर आपसे ऐसा कहा जाता है तो आपको अदब के साथ फौरन उस इलाके से चले जाना चाहिए। (मत्ती 5:41; फिलि. 4:5) हमारे कानूनी अधिकारों के बारे में चर्चा शुरू करके खुद ही मामले को निपटाने की कोशिश मत कीजिए। अगर मुमकिन हो तो व्यवहार-कुशलता से पता कीजिए कि उस पुलिस अफसर का नाम क्या है और वह किस पुलिस थाने में तैनात है। उसके बाद फौरन प्राचीनों को इत्तला कीजिए जो इस बारे में शाखा दफ्तर से संपर्क करेंगे। इसी तरह, अगर आप किसी अपार्टमेंट या कॉम्प्लेक्स में प्रचार कर रहे हैं और वहाँ का अधीक्षक या दूसरा कोई प्रतिनिधि आपसे चले जाने के लिए कहता है, तो फौरन वहाँ से निकल जाइए और प्राचीनों को इसकी सूचना दीजिए। जो लोग अधिकार के पद पर हैं, उनके साथ कोमलता और नम्रता से बात करने से हम बेकार की परेशानियों से बच सकते हैं।—नीति. 15:1; रोमि. 12:18.