वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • राज-सेवा 2/13 पेज 3-4
  • अपार्टमेंट में खुशखबरी की “अच्छी गवाही” दीजिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अपार्टमेंट में खुशखबरी की “अच्छी गवाही” दीजिए
  • हमारी राज-सेवा—2013
  • मिलते-जुलते लेख
  • सुसमाचार की भेंट—शाम के वक़्त में
    हमारी राज-सेवा—1991
  • प्रश्‍न बक्स
    हमारी राज-सेवा—2009
  • सभी जगह सुसमाचार का प्रचार कीजिए
    हमारी राज-सेवा—1996
  • क्या आपने संध्या गवाही कार्य करने की कोशिश की है?
    हमारी राज-सेवा—1996
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2013
राज-सेवा 2/13 पेज 3-4

अपार्टमेंट में खुशखबरी की “अच्छी गवाही” दीजिए

1. हम ‘खुशखबरी की अच्छी गवाही’ किस तरह दे सकते हैं?

1 प्रेषित पौलुस की तरह हम भी ‘खुशखबरी की अच्छी गवाही देना’ चाहते हैं। (प्रेषि. 20:24) इसलिए हम अपने इलाके में ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को राज का संदेश सुनाने की कोशिश करते हैं। इनमें ऐसे सैकड़ों लोग भी शामिल हैं जो अपार्टमेंट बिल्डिंग या कॉमप्लेक्स में रहते हैं। कई बार इनमें रहनेवाले लोगों तक पहुँच पाना एक चुनौती हो सकती है। लेकिन इन इलाकों में हमें खुशखबरी सुनाने के कई मौके मिल सकते हैं क्योंकि यहाँ बहुत-से परिवार रहते हैं।

2. अपार्टमेंट में गवाही देते वक्‍त सतर्क रहना और समझदारी से काम लेना क्यों ज़रूरी है?

2 हर जगह हो रहे अपारध और खून-खराबे की वारदातों की वजह से बहुत-से अपार्टमेंट बाहर से बंद होते हैं और वहाँ चौकीदार खड़े रहते हैं या फिर जगह-जगह कैमरे लगे होते हैं। (2 तीमु. 3:1, 2) कई अपार्टमेंट के अधिकारी नियम बनाते हैं कि कोई भी बिना इजाज़त के अंदर नहीं आ सकता। और कभी-कभार अंदर जाने के बाद चौकीदार या मैनेजर हमें बाहर निकल जाने के लिए कह सकता है, खासकर तब जब अपार्टमेंट में रहनेवाला कोई व्यक्‍ति शिकायत कर दे। इसलिए हमें सतर्क रहना और समझदारी से काम लेना ज़रूरी है।

3. अपार्टमेंट में गवाही देने का सबसे अच्छा वक्‍त कौन-सा होगा और क्यों?

3 किस वक्‍त जाएँ: प्रचार के दूसरे इलाकों की तरह, अपार्टमेंट में भी उस वक्‍त प्रचार करना अच्छा होगा जब लोग घर पर हों। अगर हम ऐसे समय पर जाएँ जब ज़्यादातर लोग अपने घरों में नहीं होते, तो लोग शायद हम पर शक करें। कई प्रचारकों ने पाया है कि शाम के वक्‍त और शनिवार-रविवार को लोग घर पर मिलते हैं। बेहतर होगा कि हम सुबह-सुबह अपार्टमेंट में गवाही देने न जाएँ, खासकर शनिवार-रविवार के दिन। सुबह-सुबह जाने से हो सकता है लोग नाराज़ हो जाएँ और अधिकारियों से शिकायत कर दें।

4, 5. बाहर से बंद अपार्टमेंट में हम कैसे गवाही दे सकते हैं?

4 अंदर जाना: प्रचार काम शुरू करने से पहले प्रचारकों को अपार्टमेंट के मैनेजर या अधिकारियों से संपर्क नहीं करना चाहिए। अगर अपार्टमेंट बिल्डिंग बंद हो और बाहर दरवाज़े के पास इंटरकॉम या फोन लगा हो, तो हम इसके ज़रिए घर-मालिक से बात कर सकते हैं और हो सकता है, वह हमें अंदर आकर बात करने की इजाज़त दे। उससे बात करने के बाद, अपार्टमेंट जिस तरह बने हैं इसे ध्यान में रखकर शायद हम उसी अपार्टमेंट में घर-घर प्रचार करने का फैसला करें। लेकिन कई बार हालात को ध्यान में रखकर हमें बिल्डिंग के बाहर जाकर दोबारा इंटरकॉम से अगले घर-मालिक से बात करना बेहतर लगे। हमें सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए कि एक बार में हम इस तरह कितने घर-मालिकों से बात करेंगे।

5 कुछ घर-मालिक चाहते हैं कि आप इंटरकॉम पर पहले अपने आने की वजह बताएँ। अगर ऐसा है, तो दोस्ताना अंदाज़ में अपना परिचय दीजिए। अगर घर-मालिक का नाम इंटरकॉम डाइरेक्ट्री में या किसी और सूची पर दिया हो, तो बातचीत करते वक्‍त उनका नाम लीजिए। चंद शब्दों में बताइए कि आप किस बारे में बात करने आए हैं।

6. जब अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर चौकीदार हो, तब हमें क्या करना चाहिए?

6 अगर चौकीदार हमें अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर नहीं जाने देता, तो हम उसे ही गवाही देने की कोशिश कर सकते हैं। कई चौकीदार हमारा साहित्य पढ़ना पसंद करते हैं। हो सकता है कोई बाइबल अध्ययन के लिए भी राज़ी हो जाए, तब आप अपार्टमेंट बिल्डिंग की लॉबी में ही अध्ययन चला सकते हैं। अगर चौकीदार हमें दिलचस्पी दिखानेवाले किसी एक घर-मालिक से मिलने की इजाज़त देता है तो उसी घर में जाइए। मौके का फायदा उठाकर दूसरे घरों पर दस्तक देना सही नहीं होगा।

7. अपार्टमेंट के अधिकारी से इजाज़त लेने के लिए हम क्या कह सकते हैं?

7 कभी-कभार चौकीदार हमसे कहता है कि अपार्टमेंट या कॉमप्लेक्स में प्रचार करने के लिए आपको मैनेजर या अधिकारियों से इजाज़त लेनी होगी। जब हम अपार्टमेंट के अधिकारी यानी प्रेसिडेंट या सेक्रेट्री से मिलते हैं तो हम उनसे कह सकते हैं, “मेरा नाम ____________________________ है। दुनिया-भर में हम यहोवा के साक्षियों के नाम से जाने जाते हैं। हम अपने पड़ोसियों के साथ अलग-अलग विषयों पर कुछ कारगर जानकारी बाँटते हैं। जैसे, पारिवारिक ज़िंदगी खुशहाल कैसे बनाएँ, बच्चों को ज़िम्मेदार इंसान बनना कैसे सिखाएँ, ज़िंदगी में आनेवाली मुश्‍किलों का सामना कैसे करें और भविष्य के बारे में सही नज़रिया कैसे रखें। [पत्रिकाओं के कुछ अंक या दूसरे साहित्य दिखाइए जिनमें इस तरह के विषयों पर जानकारी दी गयी है।] अगर आपको एतराज़ न हो, तो हम यहाँ रहनेवाले सभी लोगों से छोटी-सी मुलाकात करना चाहेंगे और अगर उन्हें दिलचस्पी हो तो हम उन्हें साहित्य दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई पैसे देने की ज़रूरत नहीं। अगर कोई व्यस्त है या फिर हमसे बात नहीं करना चाहता, तो हम कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं करेंगे।” या फिर आप पत्रिका देने के बाद बातचीत के आखिर में कुछ इस तरह कह सकते हैं: “अगर आप हमें अपार्टमेंट में रहनेवालों से मिलकर यह जानकारी बाँटने की इजाज़त दें, तो हमें खुशी होगी। अगर वे चाहें तो हमारा साहित्य ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें पैसे देने की ज़रूरत नहीं।”

8. प्रचार के लिए जाते वक्‍त बैग ले जाने के बारे में हमें क्या बात ध्यान में रखनी चाहिए?

8 प्रचार का बैग और तहज़ीब: बड़े और भारी-भरकम बैग या ब्रीफकेस ले जाने से बेवजह लोगों का ध्यान हम पर जा सकता है। इसलिए समझदारी इसी में होगी कि हम कोई छोटा बैग ले जाएँ या फिर बिना बैग के जाएँ। कुछ प्रचारक जो साहित्य पेश करना चाहते हैं, वे उसे एक पतले फोल्डर में और बाइबल जेब में रख लेते हैं।

9. हम किस तरह तहज़ीब से पेश आ सकते हैं और यह क्यों ज़रूरी है?

9 अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर जाने से पहले अपने जूते पोछिए और अंदर आने के बाद दरवाज़ा अच्छी तरह बंद कीजिए। अगर आप इस तरह तहज़ीब से पेश आएँ तो मुमकिन है कि अपार्टमेंट में रहनेवालों को शिकायत करने का मौका कम मिले। अंदर आने के बाद यहाँ-वहाँ ताकने के बजाय, सीधे लिफ्ट की तरफ या फिर जिस मंज़िल पर आप प्रचार करना चाहते हैं वहाँ जाइए। इस तरह देखनेवाले हम पर शक नहीं करेंगे।

10. गलियारे में बेवजह शोर मचाने से हम कैसे दूर रह सकते हैं?

10 कई अपार्टमेंट बिल्डिंग ऐसी होती हैं जहाँ आवाज़ दूर तक सुनायी देती है। इसलिए ज़्यादा ज़ोर से मत बोलिए बल्कि ऐसे बात कीजिए कि घर-मालिक आराम से आपकी बात सुन सके। दूसरे प्रचारकों से बात करते वक्‍त अच्छा होगा कि आप धीमी आवाज़ में आराम से बात करें, मगर फुसफुसाइए मत नहीं तो लोग आप पर शक करेंगे। कुछ प्रचारक एक-के-बाद-एक घर में प्रचार करने के बजाय, एक कोनेवाले घर में बात करते हैं फिर दूसरे कोनेवाले घर में जाते हैं। वे इस तरह एक कोने से दूसरा कोना करते हुए पूरी मंज़िल में सभी घरों में गवाही दे पाते हैं, इससे बेवजह घर-मालिक परेशान नहीं होते। साथ ही, दरवाज़ा ज़ोर से मत खट-खटाइए, क्योंकि ऐसा करने से लोग घबरा सकते हैं।

11. अगर हमें दरवाज़े के छेद से बात करनी पड़े तो हम क्या बात ध्यान में रख सकते हैं?

11 अगर दरवाज़े पर कोई छेद बना हो जहाँ से घर-मालिक आनेवालों को देख सके तो उसके आगे खड़े रहिए। इससे घर-मालिक आपको और आपके साथी को देख सकेगा। सीधे छेद की तरफ देखिए और अगर आपको लगता है कि वहाँ से कोई झाँक रहा है तो मुसकुराइए और नमस्ते कहिए। इसके बाद आप अपनी पेशकश रखिए। अगर घर-मालिक पूछता है, ‘कौन है?’ तो आप अपना और अपने साथी का नाम बता सकते हैं। शायद इसके बाद घर-मालिक को दरवाज़ा खोलने में झिझक महसूस न हो। अगर वह दरवाज़ा नहीं खोलता, तब भी आप अपनी पेशकश रख सकते हैं।

12. जब लोग घर पर नहीं मिलते और हमें वहाँ कोई साहित्य छोड़ना है, तो हम किस बात का ध्यान रख सकते हैं?

12 जब लोग घर पर नहीं मिलते: आमतौर पर अपार्टमेंट बिल्डिंग का रख-रखाव करनेवालों की शिकायत रहती है कि उन्हें साहित्य गलियारे या फिर बिल्डिंग में इधर-उधर से उठाना पड़ता है। दरवाज़े के बाहर छोड़ा गया साहित्य कहीं भी गिर सकता है और गंदा हो सकता है। इसलिए जब लोग घर पर नहीं मिलते और आप वहाँ कोई साहित्य छोड़ना चाहते हैं, तो उसे ऐसी जगह रखिए कि आने-जानेवालों की नज़र उस पर बिलकुल न पड़े।

13. अगर हमें कोई ऐसा घर-मालिक मिले जो खीज उठता है तब हमें क्या करना चाहिए?

13 खीज उठनेवाले घर-मालिक: अगर हम एक ऐसे घर-मालिक से मिलते हैं जो खीज उठता है और शायद चौकीदार को बुला सकता है, तो बेहतर होगा कि हम उस मंज़िल को छोड़ दें और किसी दूसरे समय पर वहाँ आएँ। कई बार बेहतर होगा कि हम उस बिल्डिंग को ही छोड़ दें ताकि वहाँ के अधिकारियों या चौकीदारों के साथ बेवजह सवाल-जवाब न करना पड़े। अगर घर-मालिक नहीं भी कहता कि आइंदा उसके घर न आए, तब भी अच्छा होगा कि आप उस अपार्टमेंट का पता नोट कर लें और इसे टेरिट्री मैप कार्ड (Territory Map Card) के साथ रख लें। जब प्रचारक इस इलाके में काम करते हैं, तो उन्हें इस घर में नहीं जाना चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमें इस घर को हमेशा के लिए छोड़ देना है। इन घरों में समय-समय पर दोबारा भेंट की जानी चाहिए, यह जानने के लिए कि उन्हें हमारे संदेश में कोई दिलचस्पी है या नहीं।

14, 15. अगर अपार्टमेंट बिल्डिंग का कोई अधिकारी हमें निकल जाने के लिए कहता है तो हमें क्या करना चाहिए?

14 अगर आपको जाने के लिए कहा जाता है: बिल्डिंग में प्रचार करते वक्‍त अगर रख-रखाव करनेवाले, चौकीदार या अपार्टमेंट का कोई और अधिकारी हमें बिल्डिंग से निकल जाने को कहता है, तो बुद्धिमानी इसी में है कि हम वहाँ से तुरंत चले जाएँ। जहाँ तक मुमकिन हो हम उनके साथ बहस करने से दूर रहेंगे, ताकि जब वह पुलिस बुलाने और कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दे, तो हम उससे बच सकें। ज़्यादातर मामलों में अपार्टमेंट के अधिकारी ऐसा बर्ताव इसलिए नहीं करते कि वे यहोवा के साक्षियों से नफरत करते हैं, वे बस अपना काम पूरा कर रहे होते हैं।

15 कभी-कभार जब बिल्डिंग का अधिकारी आपको चले जाने के लिए कहता है, तो आदर के साथ और सूझ-बूझ से काम लेते हुए आप उसे अपने आने की वजह बता सकते हैं। (1 पत. 3:15) हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह अपार्टमेंट में रहनेवालों को खुश रखना चाहता है और बिल्डिंग की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पूरी करना चाहता है। अगर हम ऐसा करें तो हो सकता है, वह हमें बिल्डिंग में प्रचार करने की इजाज़त दे। अगर वह इजाज़त नहीं देता, तो बिना बहस किए वहाँ से चले जाइए। और मुनासिब हो तो अधिकारियों से पूछिए कि क्या आप समय-समय पर अपार्टमेंट में रहनेवालों के लैटर बॉक्स में साहित्य डाल सकते हैं। (कुलु. 4:6) इस तरह की कोई भी जानकारी मंडली के सेवा निगरान को दी जानी चाहिए।

16. अगर अपार्टमेंट बिल्डिंग या कॉमप्लेक्स में लोगों से मिलकर उन्हें गवाही देने में रुकावटें आती हैं, तो आप क्या कर सकते हैं?

16 प्रचारक शायद कुछ समय बाद, समझदारी दिखाते हुए बिल्डिंग में फिर से प्रचार काम करने की कोशिश करें। अगर प्रचारक अपार्टमेंट में लोगों से सीधे-सीधे मिलकर उन्हें गवाही नहीं दे पाते हैं, तो वे दूसरे तरीके अपनाकर जैसे, टेलिफोन या चिट्ठी के ज़रिए उन तक खुशखबरी पहुँचा सकते हैं। आपको शायद सुरक्षा अधिकारियों से अपार्टमेंट में रहनेवालों के नाम और टेलिफोन नंबर मिल सकते हैं। चिट्ठी के ज़रिए गवाही देते वक्‍त परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए किताब के पेज 71 से 73 पर दिए सुझावों को ध्यान में रखिए। कुछ प्रचारक अपार्टमेंट बिल्डिंग के सामने या उसके पास, सुबह और शाम के वक्‍त सड़क गवाही देते हैं, जब लोग अकसर ऑफिस जा रहे होते हैं या घर लौट रहे होते हैं।

17. अपार्टमेंट बिल्डिंग में गवाही देना क्यों ज़रूरी है?

17 बहुत जल्द इस दुष्ट व्यवस्था का अंत होनेवाला है, सिर्फ वही लोग उद्धार पाएँगे जो यहोवा का नाम पुकारते हैं। “मगर वे उसका नाम कैसे पुकारेंगे जिस पर उन्होंने विश्‍वास ही नहीं किया? और वे उस पर कैसे विश्‍वास करेंगे जबकि उन्होंने उसके बारे में सुना ही नहीं?” (रोमि. 10:13, 14) अपार्टमेंट बिल्डिंग में ऐसे कई लोग रहते हैं “जो हमेशा की ज़िंदगी पाने के लायक अच्छा मन रखते” हैं। (प्रेषि. 13:48) इसलिए सतर्क रहकर और समझदारी से काम लेकर हम उन तक खुशखबरी पहुँचा सकते हैं।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें