प्रश्न बक्स
◼ क्या यहोवा के साक्षियों को भाषणों की लिखित या उनकी रिकॉर्डिंग की कॉपियाँ दूसरों को बाँटनी चाहिए?
हम बाइबल पर आधारित भाषणों से मज़बूत होते हैं और इनसे हमारी हिम्मत भी बँधती है। (प्रेषि. 15:32) इसलिए यह ज़ाहिर-सी बात है कि हिम्मत बँधानेवाली इस जानकारी को हम उन्हें भी देना चाहते हैं जो सभा में मौजूद नहीं थे। आज रिकॉर्डिंग करने के लिए ढेरों उपकरण मौजूद हैं और इनकी मदद से हम आसानी से भाषण को रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसकी कॉपीयाँ बनाकर दूसरों को बाँट सकते हैं। कुछ लोगों के पास रिकॉर्ड किए भाषणों का एक अच्छा संग्रह है, जिसमें कई साल पहले दिए गए भाषण भी शामिल हैं। और वे नेक इरादे से अपने दोस्तों को यह सुनने के लिए देते हैं या इसकी कॉपी बनाकर देते हैं। बहुतों ने इंटरनेट पर अपनी वेब साइट बनायी है और वहाँ इन भाषणों को डाला है ताकि जो चाहे इन्हें डाउनलोड कर सके।
अगर हम अपने या अपने परिवार के सदस्यों के लिए भाषणों को रिकॉर्ड करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं। इसके अलावा प्राचीन, मंडली के उन बीमार भाई-बहनों के लिए भाषण रिकॉर्ड करने का इंतज़ाम कर सकते हैं जो अपनी बीमारी की वजह से सभा में नहीं आ सकते। फिर भी, कुछ वजह हैं कि क्यों हमें भाषणों की रिकॉर्डिंग या भाषण की लिखित कॉपियाँ नहीं बाँटनी चाहिए।
भाषणों को अकसर मंडली की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर दिया जाता है। इसलिए अगर हम उसकी रिकॉर्डिंग करके बाँटते हैं, तो सुननेवाला भाषण में कहे कुछ मुद्दों को गलत समझ सकता है क्योंकि उसे यह नहीं मालूम कि भाषण किन हालात को ध्यान में रखकर दिया गया था। इसके साथ-साथ, सुननेवाले के लिए यह जानना भी बहुत मुश्किल होगा कि भाषण किसने और कब दिया था, ताकि वह यह विश्वास रख सके कि भाषण में जो जानकारी दी गयी है वह हाल की और सही है। (लूका 1:1-4) इसके अलावा, भाषणों की लिखित कॉपियाँ या उसकी रिकॉर्डिंग बाँटने से कुछ लोगों को शायद आदर पाने या देने का मन करे, जो कि सही नहीं होगा।—1 कुरिं. 3:5-7.
विश्वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाला दास “सही मात्रा” में और “सही वक्त” पर आध्यात्मिक भोजन देने के लिए कड़ी मेहनत करता है। (लूका 12:42) इसमें बहुत-सी बातें शामिल हैं। जैसे, यहोवा के साक्षियों की मंडली में दिए जानेवाले भाषणों का इंतज़ाम करना और हमारी संस्था की वेब साइट jw.org पर ऑडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराना जिन्हें डाउनलोड किया जा सके। हम पूरा भरोसा रख सकते हैं कि विश्वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाला दास और उसका शासी निकाय हमें वे सारी चीज़ें मुहैया कराएगा जो विश्वास में मज़बूत होने के लिए ज़रूरी हैं।—प्रेषि. 16:4, 5.