ऑडियो रिकॉर्डिंग का कैसे करें इस्तेमाल
1. किताबों-पत्रिकाओं के अलावा हमारे पास और क्या इंतज़ाम है, जिससे हमें फायदा हो सकता है?
1 बहुत-से लोगों को jw.org पर मनभावने शब्द और सीधाई से लिखी गयीं सच्ची बातें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। (सभो. 12:10) क्या आपने वे ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनी हैं, जो jw.org पर उपलब्ध हैं? इनके ज़रिए हम अपनी वेबसाइट पर दी काफी जानकारी सुन सकते हैं। इन ऑडियो रिकॉर्डिंग से हमें क्या फायदा हो सकता है?
2. हम निजी अध्ययन के दौरान या परिवार के साथ उपासना करते वक्त ऑडियो रिकॉर्डिंग का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
2 निजी या पारिवारिक अध्ययन के लिए: सफर करते वक्त या रोज़मर्रा के काम करते वक्त बाइबल, पत्रिकाओं या दूसरे प्रकाशनों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनकर हम समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। (इफि. 5:15, 16) अपने परिवार के साथ किताबें-पत्रिकाएँ पढ़ते वक्त हम उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुन सकते हैं, जिससे अध्ययन और भी दिलचस्प बन जाएगा। निजी अध्ययन के दौरान ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनना भी काफी फायदेमंद हो सकता है, खासकर तब जब हम अपनी पढ़ाई सुधारना चाहते हों या फिर जब हम कोई नयी भाषा सीख रहे हों।
3. हमारे प्रचार के इलाके में किन्हें ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने से फायदा हो सकता है?
3 प्रचार के लिए: हमारे प्रचार के इलाके में जो लोग बहुत व्यस्त होने की वजह से किताबें पढ़ना नहीं चाहते, वे शायद ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के लिए तैयार हों। या फिर हो सकता है हमारी मुलाकात ऐसे लोगों से हो जो हमारी भाषा नहीं बोलते, लेकिन अगर उन्हें उनकी “मातृ-भाषा” में राज का संदेश सुनाया जाए, तो मुमकिन है कि वे इसमें दिलचस्पी लेंगे। (प्रेषि. 2:6-8) कुछ जगहों में, सुनना लोगों की संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। उदाहरण के लिए, सदियों से हमॉन्ग जाति के लोग अगली पीढ़ी को अपने इतिहास के बारे में मुँहज़बानी ही बताते आए हैं और लोग उस जानकारी को याद रखते हैं। अफ्रीका की कई संस्कृतियों में लोग किस्से-कहानियों के ज़रिए सीखना पसंद करते हैं।
4. अपने प्रचार के इलाके में लोगों की मदद करने के लिए हम खुद से कौन-से सवाल पूछ सकते हैं?
4 क्या आपके प्रचार के इलाके में घर-घर गवाही देते वक्त लोगों को उनकी भाषा में ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाना फायदेमंद होगा? क्या आप किसी को ई-मेल के ज़रिए किसी किताब या पत्रिका की ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज सकते हैं, जिससे उसे फायदा होगा? क्या हम दिलचस्पी रखनेवाले व्यक्ति को प्रकाशन देने के साथ-साथ उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग की सीडी बनाकर दे सकते हैं? जब हम प्रचार के दौरान किसी को एक पूरी किताब, ब्रोशर, पत्रिका या ट्रैक्ट की कोई इलेक्ट्रॉनिक कॉपी देते हैं, तो हम उसे प्रचार की रिपोर्ट में गिन सकते हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग न सिर्फ हमारे निजी अध्ययन के लिए, बल्कि लोगों के दिलों में सच्चाई के बीज बोने के लिए भी तैयार की जाती हैं।—1 कुरिं. 3:6.