2011 कैलेंडर का मुख्य विषय—पारिवारिक उपासना
2011 यहोवा के साक्षियों के कैलेंडर का मुख्य विषय है, पारिवारिक उपासना। कैलेंडर में आज के ज़माने के परिवारों और उन्हीं के जैसे बाइबल के ज़माने के परिवारों को दिखाया गया है। इसमें शादीशुदा और कुँवारे लोगों को यहोवा के वचन का अध्ययन करते हुए दिखाया गया है।
कैलेंडर में दिए ये बाइबल किरदार यहोवा की व्यवस्था से खुश रहते थे और यह बेहद ज़रूरी भी था, क्योंकि इसी बात ने उन्हें अपनी ज़िंदगी की अनोखी परेशानियों का सामना करने में मदद दी। (भज. 1:2, 3) चाहे हमारा परिवार बड़ा हो या छोटा, सभी सदस्य सच्चाई में हों या न हों, कैलेंडर में दी हर तसवीर हमें याद दिलाएगी कि पारिवारिक उपासना कितनी ज़रूरी है। कैलेंडर में एक खाली जगह दी गयी है, जहाँ आप यह लिख सकते हैं कि आपका परिवार किस दिन पारिवारिक उपासना करता है। क्या आपने उसे भर दिया?