27 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 17 पैरा. 1-10
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 25-28
परमेश्वर की सेवा स्कूल पर चर्चा
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। “2011 कैलेंडर का मुख्य विषय —पारिवारिक उपासना।” भाषण।
10 मि: प्रचार सेवा में आउटलाइन कैसे हमारी मदद कर सकती है। सेवा स्कूल किताब के पेज 167 से 168, पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर चर्चा। अगले महीने की पेशकश को इस्तेमाल करते हुए, एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक खुद से बात करता है। प्रचार में जाने से पहले वह अपने मन में एक आउटलाइन तैयार करता है कि वह प्रचार में क्या बात करेगा।
15 मि: जनवरी महीने में पत्रिकाएँ पेश करने की तैयारी कीजिए। चर्चा। एक-दो मिनट में बताइए कि पत्रिकाओं में कौन-कौन से लेख दिए गए हैं। इसके बाद दो या तीन लेख चुनिए और हाज़िर लोगों से पूछिए कि पेशकश के लिए कौन-सा सवाल और कौन-सी आयत इस्तेमाल की जा सकती है। प्रदर्शन में दिखाइए कि हर अंक कैसे पेश किया जा सकता है।