पेशकश के नमूने
सजग होइए! अप्रैल से जून
“क्या आपको लगता है कि आज के समय में परिवार की देखभाल करना आसान है? [जवाब के लिए रुकिए।] कई माता-पिताओं को बाइबल से इस सिलसिले में अच्छी सलाह मिली है। क्या मैं आपको शास्त्र से एक आयत पढ़कर सुना सकता हूँ? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है, तो कुलुस्सियों 3:21 पढ़िए और चर्चा जारी रखिए।] इस आयत से पिताओं को मदद मिली है कि वे अपने बच्चों को शाबाशी देने के मौके ढूँढ़ें और उनका आत्म-विश्वास बढ़ाएँ। यह लेख ऐसे पाँच बुनियादी सिद्धांतों पर चर्चा करता है, जो पिताओं की मदद कर सकते हैं।”