पेशकश के नमूने
सजग होइए! अक्टूबर से दिसंबर
“हम अपने पड़ोसियों से मिल रहे हैं और एक गंभीर समस्या पर बात कर रहे हैं, वह है अन्याय। कुछ लोग अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए विरोध करते हैं। आपको क्या लगता है कि ऐसे विरोध करने से क्या उन्हें कामयाबी हासिल हो सकती है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं इस बारे में आपको एक आयत दिखा सकता हूँ जो बताती है कि परमेश्वर ने धरती पर बदलाव लाने का क्या इंतज़ाम किया है? [अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है, तो मत्ती 6:9, 10 पढ़िए।] यह पत्रिका इस सवाल का जवाब देती है कि क्या विरोध ही जवाब है?”