11 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
11 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 8 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 29 पैरा. 16-21, पेज 299 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: इब्रानियों 1-8 (10 मि.)
नं. 1: इब्रानियों 4:1-16 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: हम कैसे दिखा सकते हैं कि हमें ‘बुद्धि स्वर्ग से’ मिली है?—याकू. 3:17, 18 (5 मि.)
नं. 3: पूरी धरती पर आयी बाढ़—बाइबल कहानियाँ कहानी 10 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
12 मि: प्रचार करते समय आप अपनी घबराहट कैसे दूर कर सकते हैं। आगे दिए सवालों पर चर्चा: (1) प्रचार के दौरान अगर हमें दरवाज़े पर घबराहट महसूस होती है, तो प्रार्थना कैसे हमारी मदद करती है? (2) अच्छी तैयारी कैसे घबराहट कम करने में आपकी मदद करती है? (3) सर्किट निगरान के साथ काम करते वक्त, क्या बात घबराहट कम करने में हमारी मदद करेगी? (4) प्रचार में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लेने से क्यों हमारी घबराहट कम होती है? (5) किस बात से आपको घबराहट पर काबू पाने में मदद मिली?
18 मि: “दिसंबर महीने में राज समाचार नं. 38 बाँटिए!” सवाल-जवाब। हाज़िर सभी लोगों को राज समाचार नं. 38 की एक-एक कॉपी दीजिए। सेवा निगरान से पूछिए कि प्रचार इलाके में इस ट्रैक्ट को बाँटने का क्या इंतज़ाम किया गया है। पेज 4 पर दिया पेशकश का नमूना इस्तेमाल करके एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि किस तरह राज समाचार पेश किया जा सकता है।
गीत 53 और प्रार्थना