पेशकश के नमूने
राज समाचार नं. 38
“मैं आपको एक ज़रूरी संदेश देने आया हूँ जिसे पूरी दुनिया में हो रहे खास अभियान के तहत बाँटा जा रहा है। यह कॉपी आपके लिए है।”
ध्यान दीजिए: इसे पूरे इलाके में बाँटने के लिए ज़रूरी है कि हम अपनी पेशकश छोटी रखें। फिर भी कुछ मामलों में घर-मालिक सच्ची दिलचस्पी दिखाए और इस बारे में आपसे और बात करना चाहे। अगर ऐसा है, तो आप उसे ट्रैक्ट के ऊपर दिए सवाल पर अपनी राय बताने के लिए कहिए, अंदर दिए बाइबल के जवाब घर-मालिक को पढ़कर सुनाइए और अगर घर-मालिक के पास वक्त हो, तो ट्रैक्ट से और भी जानकारी पर चर्चा कीजिए। जाने से पहले, घर-मालिक को ट्रैक्ट के पीछे “ज़रा इस बारे में सोचिए” में दिए सवाल दिखाइए, दोबारा मिलने और उस पर चर्चा करने का पक्का इंतज़ाम कीजिए।