9 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 51 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 31 पैरा. 1-12 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 यूहन्ना 1–यहूदा (10 मि.)
नं. 1: 1 यूहन्ना 5:1-21 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यीशु मसीह को कैसे याद रखना चाहिए?—लूका 1:32, 33; यूह. 17:3 (5 मि.)
नं. 3: विश्वास की परीक्षा—बाइबल कहानियाँ कहानी 14 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: सन् 2014 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल। स्कूल निगरान का भाषण। सन् 2014 के परमेश्वर की सेवा स्कूल कार्यक्रम में दी हिदायतों से उन मुद्दों पर चर्चा कीजिए, जो आपको लगता है कि आपकी मंडली की ज़रूरत है। बताइए कि अगर बाइबल पढ़ाई, किसी किताब की शुरूआती अध्यायों में से ली गयी है, तो जो भाई झलकियाँ पेश करेगा उसे जानकारी “सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र” ब्रोशर से नहीं पेश करनी है। सभी को उकसाइए कि वे स्कूल में अपना भाग पेश करने, बाइबल पढ़ाई की झलकियों में हिस्सा लेने और सेवा स्कूल किताब से हर हफ्ते दिए जानेवाले सुझावों को लागू करने में मेहनत करें।
15 मि: “असरदार बातचीत की शुरूआत—तैयारी कैसे करें?” सवाल-जवाब। बाइबल सिखाती है किताब पेश करने के दो प्रदर्शन दिखाइए, एक असरदार है और दूसरा नहीं।
गीत 23 और प्रार्थना