खुशखबरी ब्रोशर से लोगों को सिखाइए
1. खुशखबरी ब्रोशर को किस तरह तैयार किया गया है?
1 जुलाई की हमारी राज-सेवा में बताया गया था कि दूसरों को सिखाने के लिए हम जिन किताबों और ब्रोशर का इस्तेमाल करते हैं, उनमें से एक है परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर। इस ब्रोशर में दी आयतों का हवाला नहीं दिया गया है, ताकि जो व्यक्ति सीख रहा है वह उन्हें बाइबल से खोलकर पढ़ सके। हम जिन किताबों से लोगों को बाइबल के बारे में सिखाते हैं, उनमें से कई किताबें इस तरह तैयार की गयी हैं कि एक व्यक्ति उन्हें पढ़कर खुद-ब-खुद सीख सकता है। लेकिन इस ब्रोशर को इस तरह तैयार किया गया है कि उन्हें एक सिखानेवाले की मदद की ज़रूरत होगी। इसलिए जब हम लोगों को यह ब्रोशर देते हैं, तो हम उन्हें दिखा सकते हैं कि अध्ययन कैसे चलाया जाता है, ताकि वे जान सकें कि पवित्र शास्त्र में दी खुशखबरी के बारे में सीखना कितना लाजवाब है।—मत्ती 13:44.
2. पहली मुलाकात में हम खुशखबरी ब्रोशर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
2 पहली बार मिलने पर: आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “आज कई लोग यह सोचकर परेशान हैं कि आखिर इस दुनिया का क्या होगा। क्या आपको लगता है कि हालात कभी सुधरेंगे? [जवाब के लिए रुकिए।] परमेश्वर ने हमें एक खुशखबरी दी है, जिससे हम एक अच्छे भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं। ये कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब आपको इस ब्रोशर में मिल सकते हैं।” उस व्यक्ति को ब्रोशर दीजिए और उसे ब्रोशर के पीछे दिए सवालों में से एक सवाल चुनने के लिए कहिए, जिसका जवाब वह जानना चाहता है। फिर उस पाठ के पहले पैराग्राफ पर उसके साथ चर्चा करके दिखाइए कि बाइबल अध्ययन कैसे चलाया जाता है। एक और तरीका है कि आप एक पाठ चुनें, और उस व्यक्ति से उस पाठ से जुड़ा कोई दिलचस्प सवाल पूछें। फिर उसे दिखाइए कि इस ब्रोशर से हम यह कैसे जान सकते हैं कि पवित्र शास्त्र इस बारे में क्या बताता है। अगर jw.org पर उस पाठ से जुड़ा वीडियो है, तो आप उसे वह दिखा सकते हैं।
3. बताइए कि खुशखबरी ब्रोशर से कैसे अध्ययन चलाया जा सकता है?
3 अध्ययन कैसे चलाएँ: (1) मोटे अक्षरों में दिया सवाल पढ़िए, ताकि सुननेवाला उस मुद्दे पर ध्यान दे सके। (2) उसके नीचे दिया पैराग्राफ पढ़िए। (3) तिरछे अक्षरों में दी आयतें पढ़िए और ऐसे सवाल पूछिए जिससे विद्यार्थी यह समझ पाए कि आयतें किस तरह उस सवाल का जवाब देती हैं। (4) अगर उस सवाल के नीचे एक और पैराग्राफ दिया गया है, तो दूसरे और तीसरे नंबर में कही गयी बात दोहराइए। अगर उस सवाल से जुड़ा कोई वीडियो है और आपने उस व्यक्ति को वह नहीं दिखाया है, तो चर्चा के दौरान उसे वह वीडियो दिखाइए। (5) आखिर में उससे सवाल का जवाब पूछिए ताकि आप यह जान पाएँ कि उसे बात समझ में आयी है या नहीं।
4. हम इस ब्रोशर का अच्छी तरह कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
4 इस ब्रोशर से अच्छी तरह वाकिफ होइए। जब भी मुमकिन हो, तो इसे इस्तेमाल कीजिए। हर बार अध्ययन चलाने से पहले, विद्यार्थी को मन में रखते हुए सोचिए कि आप उस पाठ में दी आयतों से उसके साथ कैसे तर्क कर सकते हैं। (नीति. 15:28; प्रेषि. 17:2, 3) जैसे-जैसे आप तजुरबा हासिल करेंगे और सिखाने की कला में निखार लाएँगे, आप पाएँगे कि लोगों को सच्चाई सिखाने के लिए यह आपका सबसे पसंदीदा ब्रोशर है!