भविष्यवक्ताओं के नमूने पर चलिए—हबक्कूक
1. हमें भी भविष्यवक्ता हबक्कूक के जैसा क्यों लग सकता है?
1 आज हमारे चारों तरफ बुराई बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमें भी भविष्यवक्ता हबक्कूक जैसा लग सकता है, जिसने यहोवा से पूछा था, “तू मुझे अनर्थ काम क्यों दिखाता है? और क्या कारण है कि तू उत्पात को देखता ही रहता है?” (हब. 1:3; 2 तीमु. 3:1, 13) हबक्कूक के संदेश और उसकी बेहतरीन मिसाल पर मनन करके हमें यहोवा के न्याय के दिन का इंतज़ार करते वक्त धीरज धरने में मदद मिल सकती है।—2 पत. 3:7.
2. आज हम कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं कि हम विश्वास से जीवित हैं?
2 विश्वास से जीवित रहिए: हबक्कूक के ज़माने में हालात बहुत खराब थे, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वह जोश से यहोवा की सेवा करता रहा। (हब. 2:1) यहोवा ने हबक्कूक को यकीन दिलाया कि वह अपना वादा सही समय पर पूरा करेगा और “धर्मी अपने विश्वास के द्वारा जीवित रहेगा।” (हब. 2:2-4) आज इन आखिरी दिनों की अंतिम घड़ियों में जी रहे मसीही कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं कि वे विश्वास से जीवित हैं? अंत कब आएगा, यह जानने से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है कि हम इस बात का पूरा यकीन रखें कि अंत ज़रूर आएगा। विश्वास रखने से हम चौकन्ने रह पाएँगे और प्रचार काम को अहमियत देंगे।—इब्रा. 10:38, 39.
3. हमें यहोवा की सेवा में अपनी खुशी क्यों बनाए रखनी चाहिए?
3 यहोवा से मिलनेवाली खुशी बनाए रखिए: जब मागोग का गोग यहोवा के लोगों पर हमला करेगा, तब हमारा विश्वास परखा जाएगा। (यहे. 38:2, 10-12) यह एक मुश्किल दौर होगा। जो लोग इस लड़ाई में यहोवा के पक्ष में होंगे और जीत हासिल करेंगे, उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उस वक्त खाने-पीने के लाले पड़ सकते हैं। ज़मीन-जायदाद छिन सकती है और हमें तंगहाली में जीना पड़ सकता है। जब इस तरह की मुश्किलें आएँगी, तो हम क्या करेंगे? हबक्कूक बखूबी जानता था कि आगे चलकर मुश्किलें आएँगी। इसलिए उसने पहले से ठान लिया कि चाहे जो हो जाए, वह यहोवा की सेवा खुशी-खुशी करता रहेगा। (हब. 3:16-19) “यहोवा का आनन्द” बनाए रखने से हमें भी भविष्य में आनेवाली मुश्किलों का सामना करने में मदद मिलेगी।—नहे. 8:10; इब्रा. 12:2.
4. हमें आज और आनेवाले भविष्य में कौन-सी खुशी मिल सकती है?
4 जिन्हें यहोवा आनेवाले न्याय के दिन से बचाएगा, वे उसके और उसके स्तरों के बारे में सीखते रहेंगे। (हब. 2:14) जो नयी दुनिया में जी उठाए जाएँगे, वे भी यहोवा के बारे में सीखेंगे। तो क्यों न हम अभी से हर मौके का फायदा उठाकर यहोवा और उसके शानदार कामों के बारे में दूसरों को बताएँ!—भज. 34:1; 71:17.