पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 79-86
आपकी ज़िंदगी में कौन सबसे ज़्यादा मायने रखता है?
भजन 83 का रचयिता शायद आसाप के वंश का था। आसाप लेवी गोत्र से और राजा दाविद के ज़माने का था। जब दुश्मन राष्ट्रों से यहोवा के लोगों को खतरा था, तब यह भजन लिखा गया था।
इस भजन के लिखनेवाले ने अपनी सलामती के लिए प्रार्थना करने के बजाय यहोवा के नाम और उसकी हुकूमत के लिए प्रार्थना की
आज यहोवा के सेवकों पर एक-के-बाद-एक कई हमले होते रहते हैं। ऐसे में जब हम वफादार रहते हैं, तो यहोवा की महिमा होती है
यहोवा चाहता है कि हम उसका नाम जानें
हमें अपने कामों से यह ज़ाहिर करना चाहिए कि यहोवा हमारी ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा मायने रखता है