पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 5-7
उन्होंने परमेश्वर की मरज़ी पर चलना छोड़ दिया
यिर्मयाह ने निडर होकर इसराएलियों के पाप और कपट का परदाफाश किया
इसराएलियों का मानना था कि मंदिर में कोई जादुई ताकत है जिससे उनकी रक्षा होगी
यहोवा ने साफ बताया कि उनके ढेरों बलिदान चढ़ाने पर भी वह उनके गलत चालचलन को अनदेखा नहीं करेगा
खुद से पूछिए: मैं कैसे जाँच सकता हूँ कि मेरी उपासना सिर्फ एक दिखावा नहीं बल्कि परमेश्वर की मरज़ी के मुताबिक है?
यिर्मयाह यहोवा के भवन के फाटक पर खड़ा है