पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 22-24
क्या आपमें यहोवा को ‘जाननेवाला दिल’ है?
यहोवा ने लोगों की तुलना अंजीरों से की
बैबिलोन की बँधुआई में रहनेवाले वफादार यहूदी अच्छे अंजीरों जैसे थे
राजा सिदकियाह और दूसरे लोग, जिन्होंने यहोवा से विश्वासघात किया और बुरे काम किए, खराब अंजीरों जैसे थे
हम यहोवा को ‘जाननेवाला दिल’ कैसे पैदा कर सकते हैं?
अगर हम यहोवा के वचन का अध्ययन करें और सीखी बातों को लागू करें, तो यहोवा हमें उसे ‘जाननेवाला दिल’ देगा
हमें ईमानदारी से अपने दिल की जाँच करनी चाहिए और ऐसे रवैयों और ऐसी इच्छाओं को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए जिनकी वजह से यहोवा के साथ हमारा रिश्ता टूट सकता है