जीएँ मसीहियों की तरह
परमेश्वर जैसे गुण बढ़ाइए—विश्वास
यह क्यों ज़रूरी है:
परमेश्वर को खुश करने के लिए विश्वास होना ज़रूरी है।—इब्र 11:6
परमेश्वर के वादों पर विश्वास रखने से हम धीरज के साथ परीक्षाओं का सामना कर पाते हैं।—1पत 1:6, 7
विश्वास न होने से हम पाप में फँस सकते हैं।—इब्र 3:12, 13
कैसे बढ़ाएँ:
परमेश्वर का वचन पढ़िए और उस पर मनन कीजिए।—रोम 10:17; 1ती 4:15
विश्वास रखनेवालों के साथ लगातार संगति कीजिए।—रोम 1:11, 12
मैं अपना और अपने परिवार का विश्वास कैसे मज़बूत कर सकता हूँ?
ऐसे गुण बढ़ाइए जिनसे वफादारी मज़बूत होती है—विश्वास वीडियो देखिए और फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
इसका क्या मतलब है कि ‘विश्वास में कोई कपट न हो’? (1ती 1:5)
अपना विश्वास मज़बूत करने के लिए हमें किन बुरे असर से दूर रहना चाहिए?
महा-संकट के दौरान विश्वास रखना क्यों ज़रूरी होगा? (इब्र 10:39)