वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb17 अक्टूबर पेज 7
  • हर दिन यहोवा की तारीफ कीजिए!

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • हर दिन यहोवा की तारीफ कीजिए!
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
  • मिलते-जुलते लेख
  • तोड़ों की मिसाल से सीखिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
  • आप जो कर पा रहे हैं, उसमें खुशी पाइए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2021
  • परमेश्‍वर की सेवा करने के लिए आपको क्या प्रेरित करता है?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1995
  • आपकी खुशी की वजह क्या है?
    हमारी राज-सेवा—2012
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
mwb17 अक्टूबर पेज 7

जीएँ मसीहियों की तरह

हर दिन यहोवा की तारीफ कीजिए!

जीवन यहोवा की तरफ से एक अनमोल तोहफा है। हर दिन हम जिस तरह जीते हैं उससे ज़ाहिर होता है कि हमें इस तोहफे की कितनी कदर है। यहोवा के साक्षी होने के नाते हम अपना हुनर और अपनी काबिलीयतें इस तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं जिससे यहोवा का आदर और उसकी महिमा हो। (भज 36:9; प्रक 4:11) लेकिन शायद हम ज़िंदगी की चिंताओं में इतना उलझ जाएँ कि हम परमेश्‍वर की सेवा को पहली जगह देना छोड़ दें। (मर 4:18, 19) हमें खुद से पूछना चाहिए, ‘क्या मैं यहोवा को अपना सबसे बढ़िया बलिदान दे रहा हूँ? (हो 14:2) क्या मेरी नौकरी या करियर, यहोवा की सेवा के आड़े आ रहा है? मैंने परमेश्‍वर की सेवा में क्या लक्ष्य रखे हैं? मैं अपनी सेवा को और कैसे बढ़ा सकता हूँ?’ इन सवालों पर सोचने के बाद अगर आपको लगता है कि आपको कुछ फेरबदल करने हैं, तो यहोवा से प्रार्थना में मदद माँगिए और ज़रूरी बदलाव कीजिए। यकीन रखिए, हर दिन यहोवा की तारीफ करने से हम सच्ची खुशी और सुकून पा सकते हैं।—भज 61:8.

एगारडो फ्रैंको स्टेज पर गा रहा है; एगारडो फ्रैंको प्रचार कर रहा है

आप अपना हुनर किसके लिए इस्तेमाल कर रहे हैं?

अपना हुनर यहोवा के लिए इस्तेमाल कीजिए वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • अपना हुनर शैतान की दुनिया के लिए इस्तेमाल करना क्यों बुद्धिमानी नहीं होगी? (1यूह 2:17)

  • यहोवा को अपना सबसे बढ़िया बलिदान देनेवालों को क्या आशीषें मिलती हैं?

  • परमेश्‍वर की सेवा के किस पहलू में आप अपना हुनर और काबिलीयतें इस्तेमाल करना चाहते हैं?

पारिवारिक उपासना के लिए सुझाव:

  • एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जो कई सालों से यहोवा की सेवा कर रहा है। हो सके तो पूरे समय के किसी सेवक को लीजिए। पूछिए: यहोवा को अपना सबसे बढ़िया बलिदान देने के लिए आपने क्या त्याग किए हैं? यहोवा ने आपको क्या आशीषें दी हैं?

  • JW ब्रॉडकास्टिंग पर जाइए, फिर इंटरव्यू और अनुभव में देखिए। वहाँ आपको कई लोगों के अनुभव देखने-सुनने को मिलेंगे। इनमें बताया गया है कि कैसे उन्होंने यहोवा की सेवा के अलग-अलग पहलुओं में अपनी पूरी ज़िंदगी लगायी है और उन्हें ढेरों खुशियाँ मिली हैं

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें