पाएँ बाइबल का खज़ाना | लूका 14-16
खोए हुए बेटे की मिसाल
इस मिसाल से हम क्या सीखते हैं?
अपने पिता यहोवा के साए में रहने और उसके लोगों के साथ जुड़े रहने से हम सुरक्षित रहते हैं
अगर हम यहोवा से दूर चले जाएँ, तो हमें नम्रता से उसके पास लौट आना चाहिए और यकीन रखना चाहिए कि वह हमें माफ कर देगा
हमें यहोवा की तरह उन लोगों का प्यार से स्वागत करना चाहिए, जो पश्चाताप करके मंडली में लौट आते हैं