पाएँ बाइबल का खज़ाना | यूहन्ना 11-12
यीशु की तरह करुणा कीजिए
यीशु ने लोगों पर जो करुणा की और उनसे हमदर्दी जतायी, वह क्यों गौर करने लायक है?
हालाँकि उसने दूसरों के जैसे हालात का सामना नहीं किया, फिर भी वह उनकी जगह खुद को रखकर उनका दर्द महसूस कर सकता था
वह खुलकर अपनी भावनाएँ ज़ाहिर करने से शर्मिंदा महसूस नहीं करता था
वह खुद आगे बढ़कर ज़रूरतमंद लोगों की मदद करता था