पाएँ बाइबल का खज़ाना | तीतुस 1–फिलेमोन
‘तू प्राचीनों को नियुक्त कर’
तीतुस से कहा गया था कि वह “शहर-शहर प्राचीनों को नियुक्त करे।” आज भी ऐसा ही किया जाता है। सर्किट निगरान मंडलियों में प्राचीनों को ठहराते हैं।
शासी निकाय
पहली सदी की तरह, आज भी शासी निकाय ने सर्किट निगरानों को यह गंभीर ज़िम्मेदारी सौंपी है कि वे मंडलियों में प्राचीनों और सहायक सेवकों को नियुक्त करें।
सर्किट निगरान
हर सर्किट निगरान को चाहिए कि प्राचीन जिन भाइयों की सिफारिश करते हैं, उनके बारे में प्रार्थना करके ध्यान से सोचे और काबिल भाइयों को नियुक्त करे।
नियुक्त प्राचीन
प्राचीन की ज़िम्मेदारी पाने के बाद भी भाइयों को उन योग्यताओं पर खरा उतरना चाहिए जो बाइबल में बतायी गयी हैं।