पाएँ बाइबल का खज़ाना | इब्रानियों 1-3
नेकी से प्यार कीजिए और बुराई से नफरत कीजिए
यीशु नेकी से प्यार करता है और ऐसी हर बात से नफरत करता है जिससे उसके पिता का अपमान होता है।
हम कैसे यीशु की तरह नेकी से प्यार कर सकते हैं?
अगर हमें अनैतिक काम करने के लिए लुभाया जाए?
अगर परिवार के किसी व्यक्ति का बहिष्कार हो गया हो?