पाएँ बाइबल का खज़ाना | याकूब 3-5
दिखाइए कि आपमें परमेश्वर की बुद्धि है
यहोवा से मिलनेवाली बुद्धि से हमें हर दिन फायदा होता है जैसे, हम भाई-बहनों के साथ शांति कायम कर पाते हैं। हमारे चालचलन और दूसरों के साथ व्यवहार से पता चलता है कि हममें यह बुद्धि है।
परमेश्वर से मिलनेवाली बुद्धि:
पवित्र
शांति कायम करनेवाली
लिहाज़ करनेवाली
आज्ञा मानने के लिए तैयार
दया और अच्छे कामों से भरपूर
भेदभाव नहीं करती
न ही कपटी होती है
खुद से पूछिए: ‘मैंने हाल ही में इनमें से कौन-से पहलू ज़ाहिर किए हैं? मुझे कौन-से पहलू और अच्छी तरह ज़ाहिर करने हैं?’