पाएँ बाइबल का खज़ाना | उत्पत्ति 18-19
“सारी दुनिया का न्याय करनेवाला” सदोम और अमोरा का नाश करता है
यहोवा ने सदोम और अमोरा के साथ जो किया, उससे हम क्या सीखते हैं?
यहोवा हमेशा तक बुराई को बरदाश्त नहीं करेगा
आनेवाले न्याय के दिन में ऐसे लोग अपनी जान बचा पाएँगे, जो परमेश्वर की बात पर ध्यान देते हैं और उसकी मरज़ी पूरी करते हैं।—लूक 17:28-30
खुद से पूछिए: ‘क्या मैं दुष्ट दुनिया के निर्लज्ज कामों को देखकर आहें भरता हूँ?’ (2पत 2:7) ‘क्या मेरे जीने के तरीके से पता चलता है कि यहोवा की मरज़ी पूरी करना मेरे लिए सबसे ज़्यादा मायने रखता है?’