पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 19-20
दस आज्ञाएँ हमारे लिए क्या मायने रखती हैं?
आज मसीही मूसा के कानून के अधीन नहीं हैं। (कुल 2:13, 14) फिर भी हम दस आज्ञाओं और मूसा के कानून में दर्ज़ बाकी नियमों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसे, हम जान सकते हैं कि:
कई मामलों के बारे में यहोवा की सोच क्या है
हम यहोवा को कैसे खुश कर सकते हैं
हमें दूसरों से कैसे पेश आना चाहिए
दस आज्ञाओं से आप यहोवा के बारे में क्या सीखते हैं?