पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 21-22
जीवन के बारे में यहोवा के जैसा नज़रिया रखिए
यहोवा की नज़र में जीवन अनमोल है। हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम भी जीवन को अनमोल समझते हैं?
लोगों से प्यार कीजिए और उनकी इज़्ज़त कीजिए।—मत 22:39; 1यूह 3:15
जोश से प्रचार करके अपना प्यार ज़ाहिर कीजिए।—1कुर 9:22, 23; 2पत 3:9
सुरक्षा का पूरा ध्यान रखिए।—नीत 22:3
अगर हम जीवन को अनमोल समझें, तो हम खून के दोषी होने से कैसे बच सकते हैं?