पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 27-28
याजकों की पोशाक से मिलनेवाली सीख
इसराएली याजक जिस तरह की पोशाक पहनते थे, उससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसे, कोई भी फैसला करने से पहले हमें यहोवा की मरज़ी जाननी चाहिए। इसके अलावा, हमें हर मामले में शुद्ध रहना चाहिए और मर्यादा में रहना चाहिए।
हम यहोवा की मरज़ी कैसे जान सकते हैं?
शुद्ध रहने का क्या मतलब है?
हम किस तरह मर्यादा में रह सकते हैं?