वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb20 सितंबर पेज 7
  • क्या आप हाथ बँटा सकते हैं?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या आप हाथ बँटा सकते हैं?
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • संगठन के निर्माण काम में हिस्सा लें
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2022
  • राज्य घर निर्माण काम—हमारी पवित्र सेवा का एक अहम पहलू
    हमारी राज-सेवा—2006
  • राज्यगृह निर्माण-कार्य की ज़रूरत के साथ तालमेल बनाए रखना
    हमारी राज-सेवा—1997
  • वे विदेश में मसीही भाई-बहनों की सेवा करते हैं
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2003
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
mwb20 सितंबर पेज 7

जीएँ मसीहियों की तरह

क्या आप हाथ बँटा सकते हैं?

एक भाई खुशी-खुशी निर्माण काम में भाग ले रहा है। वह पाइप काट रहा है।

आज यहोवा के संगठन में पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ोतरी हो रही है, ठीक जैसे यशायाह ने भविष्यवाणी की थी। (यश 54:2) इस वजह से नए राज-घर, सम्मेलन भवन और शाखा-दफ्तर की इमारतों का निर्माण करने की ज़रूरत है। निर्माण के बाद समय-समय पर इनका रख-रखाव और इनकी मरम्मत करनी पड़ती है। आप किस तरह इस काम में हाथ बँटा सकते हैं?

  • जब आपके प्रचार-समूह की राज-घर साफ करने की बारी आती है, तो आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं

  • आप प्राचीनों को बता सकते हैं कि आप राज-घर के रख-रखाव की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं

  • आप स्थानीय योजना और निर्माण काम की अर्ज़ी (DC-50) भर सकते हैं। ऐसा करके आप समय-समय पर अपने इलाके में होनेवाले निर्माण काम में हाथ बँटा पाएँगे

  • आप ‘स्वयंसेवा कार्यक्रम’ की अर्ज़ी (A-19) भर सकते हैं। ऐसा करके आप एक हफ्ते या उससे ज़्यादा समय के लिए शाखा-दफ्तर में काम कर पाएँगे

एक नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुटे—एक झलक  वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:

  • सन्‌ 2014 से संगठन किस तरह वीडियो का ज़्यादा इस्तेमाल कर रहा है?

  • आज संगठन पहले से कहीं ज़्यादा वीडियो तैयार कर रहा है। इसे देखते हुए किस प्रोजेक्ट की तैयारियाँ की जा रही हैं और इसका निर्माण कब तक पूरा होगा?

  • स्वयंसेवक इस प्रोजेक्ट में कैसे हाथ बँटा सकते हैं?

  • अगर आप अमरीका शाखा दफ्तर की निगरानी में आनेवाले इलाके में रहते हैं और रामापो प्रोजेक्ट में हाथ बँटाना चाहते हैं, तो आपको निर्माण काम की अर्ज़ी (DC-50) क्यों भरनी चाहिए और अपने इलाके में होनेवाले निर्माण काम में भाग क्यों लेना चाहिए?

  • इस बात के क्या सबूत हैं कि यहोवा इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहा है?

  • अगर आप इस प्रोजेक्ट के निर्माण में भाग नहीं ले सकते, तब भी आप इसमें सहयोग कैसे दे सकते हैं?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें