राज्य घर निर्माण काम—हमारी पवित्र सेवा का एक अहम पहलू
1. राज्य घर बनाने में अब तक कितनी कामयाबी हासिल हुई है, मगर अब भी हमें क्या ज़रूरत है?
पिछले साल, भारत की निगरानी में आनेवाले इलाके में 19 नए राज्य घर बनाए गए थे। इन राज्य घरों को बनाने में जितने भी लोगों ने मेहनत की थी, उन सभी का हम तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। राज्य घर बनाने के मामले में अब तक काफी काम पूरा हो चुका है, मगर अब भी बहुत काम बाकी है। फिलहाल हमें 175 और नए राज्य घरों की सख्त ज़रूरत है। तो सवाल यह है कि हम सभी, यहोवा की पवित्र सेवा से जुड़े इस ज़रूरी काम में कैसे हाथ बँटा सकते हैं?—प्रका. 7:15.
2. राज्य घर बनाने के काम में हम सीधे तौर पर कैसे मदद दे सकते हैं?
2 खुशी-खुशी आगे बढ़िए: अगर आप एक बपतिस्मा पाए हुए प्रचारक हैं, तो हम आपको राज्य घर बनाने के काम में हिस्सा लेने का बढ़ावा देना चाहते हैं। इसके लिए आप ऐप्लिकेशन फॉर किंगडम हॉल कनस्ट्रकशन वॉलन्टियर प्रोग्रैम (राज्य घर निर्माण के स्वयंसेवकों के लिए अर्ज़ी) (A-25) फॉर्म भरकर शाखा दफ्तर के किंगडम हॉल कनस्ट्रकशन डेस्क को भेज सकते हैं। (भज. 110:3) जो लोग राज्य घर बनाने में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन सभी को चाहिए कि उन्हें जो भी काम दिया जाता है, उसे करने के लिए वे तैयार रहें और दूसरों के साथ मिल-जुलकर काम करने का जज़्बा रखें। (भज. 133:1) चाहे आपके पास इमारतें बनाने का कोई खास हुनर न हो, तो भी आप काफी मददगार साबित हो सकते हैं। फिलहाल हमें ऐसे काबिल भाइयों की ज़रूरत है जो निर्माण काम की निगरानी कर सकें और तरह-तरह के ज़रूरी परमिट हासिल करने में मदद दे सकें। आपको शायद कुछ हुनर भी सिखाए जाएँगे, ताकि आप आगे चलकर और भी ज़्यादा मदद दे सकें।
3. राज्य घर बनाने में हम और किन तरीकों से मदद दे सकते हैं?
3 अगर आपके लिए इस काम में हिस्सा लेना मुमकिन नहीं है, तो आप उन लोगों का उत्साह बढ़ा सकते हैं जिनके लिए ऐसा करना मुमकिन है। जब वे दूर किसी जगह पर राज्य घर बनाने के लिए जाते हैं, तो आप कलीसिया में उनकी ज़िम्मेदारियाँ पूरी कर सकते हैं। प्राचीन पहले से ठीक-ठीक इंतज़ाम कर सकते हैं, ताकि अगर कलीसिया के कुछ लोग राज्य घर बनाने के लिए दूर कहीं जाते हैं, तो भी कलीसिया की सही देखभाल हो सके। इस तरह जब हम सभी, राज्य के कामों को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करते हैं, तो यहोवा खुश होता है।—इब्रा. 13:16.
4. हम उन लोगों का उत्साह कैसे बढ़ा सकते हैं जो राज्य घर बनाने में हिस्सा लेते हैं?
4 दूसरों का उत्साह बढ़ाइए: उपासना के लिए इमारतें बनाना बहुत मेहनत का काम है और इसमें काफी समय लगता है। इसलिए जिन लोगों को निर्माण योजनाओं में काम करने के लिए बुलाया जाता है, उन्हें कभी-कभी अपनी कलीसियाओं से दूर जाना पड़ता है। हमें इन स्वयंसेवकों की दिल खोलकर सराहना करनी चाहिए और उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए, क्योंकि वे इस ज़रूरी “काम” के लिए बहुत-से त्याग करते हैं।—प्रेरि. 6:3, रोमि. 14:19.
5. निर्माण काम करनेवाले स्वयंसेवक, अपनी अलग-अलग ज़िम्मेदारियों के बीच सही ताल-मेल कैसे बनाए रखते हैं?
5 सही तालमेल बनाए रखिए: परमेश्वर की सेवा में सबसे ज़रूरी काम है, राज्य का सुसमाचार सुनाना। (मर. 13:10) इस बात को मद्देनज़र रखते हुए, हम निर्माण योजनाओं का इंतज़ाम इस तरह से करने की कोशिश करते हैं ताकि स्वयंसेवकों को बेवजह अपनी कलीसियाओं से दूर न जाना पड़े। और स्वयंसेवक भी अपनी अलग-अलग ज़िम्मेदारियों के बीच सही ताल-मेल रखने की कोशिश करते हैं। वे पहले से ऐसे इंतज़ाम करते हैं, ताकि उनकी गैर-हाज़िरी में दूसरे लोग कलीसिया में उनकी ज़िम्मेदारियों को पूरा कर सकें।
6. जब कलीसिया के सभी सदस्य सच्ची उपासना को आगे बढ़ाने में एक-दूसरे को सहयोग देते हैं, तो क्या फायदा होता है?
6 प्रेरित पौलुस ने समझाया कि जब कलीसिया के सभी सदस्य एक-साथ मिलकर काम करते हैं तो कलीसिया ‘प्रेम में उन्नति करती जाती है।’ (इफि. 4:16) यहोवा और सच्ची उपासना के लिए प्यार हमें उकसाता है कि हम सुसमाचार का प्रचार करने और राज्य घर बनाने के काम में एक-दूसरे को पूरा-पूरा सहयोग दें।