वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w25 अक्टूबर पेज 30-31
  • शासी निकाय के दो नए सदस्य

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • शासी निकाय के दो नए सदस्य
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2025
  • मिलते-जुलते लेख
  • शासी निकाय के दो नए सदस्य
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2024
  • यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय क्या है?
    यहोवा के साक्षियों के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवाल
  • शासी निकाय का नया सदस्य
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2019
  • गवर्निंग बॉडी के नए सदस्य
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2000
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2025
w25 अक्टूबर पेज 30-31

शासी निकाय के दो नए सदस्य

5 अक्टूबर, 2024 को हमारी सालाना सभा में एक खास घोषणा की गयी। उसमें बताया गया कि भाई जोडी जेडली और भाई जेकब रम्फ अब से यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय में सेवा करेंगे। दोनों भाई लंबे समय से वफादारी से यहोवा की सेवा कर रहे हैं।

जोडी जेडली और उनकी पत्नी डैमारिस

भाई जेडली का जन्म अमरीका के मिज़ूरी राज्य में हुआ था। उन्होंने अपने माता-पिता से सच्चाई सीखी। वे जहाँ रहते थे, वहाँ से कुछ ही दूरी पर ऐसा इलाका था जहाँ बहुत कम प्रचार हुआ था। इसलिए अकसर अलग-अलग जगहों से भाई-बहन वहाँ प्रचार करने आते थे। उनके बीच जो प्यार और एकता थी, उसका भाई पर गहरा असर हुआ। 15 अक्टूबर, 1983 को उन्होंने बपतिस्मा ले लिया। उन्हें प्रचार करना बहुत अच्छा लगता था, इसलिए स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद, सितंबर 1989 में उन्होंने पायनियर सेवा शुरू कर दी।

जब भाई जेडली छोटे थे, तो उनके मम्मी-पापा उन्हें और उनकी बहन को बेथेल दिखाने ले जाया करते थे। इस वजह से दोनों बच्चों ने बेथेल जाने का लक्ष्य रखा और उसे हासिल भी किया। भाई जेडली, सितंबर 1990 में वॉलकिल बेथेल आए। सबसे पहले उन्होंने साफ-सफाई विभाग में काम किया और फिर मेडिकल सेवाएँ विभाग में।

उन्हीं दिनों बेथेल के आस-पास स्पेनी भाषा बोलनेवाली मंडलियों में भाइयों की ज़रूरत थी। इसलिए भाई जेडली ऐसी एक मंडली में जाने लगे और स्पेनी भाषा सीखने लगे। कुछ ही समय बाद, वे बहन डैमारिस से मिले जो उसी सर्किट में पायनियर सेवा कर रही थीं। आगे चलकर उन्होंने शादी कर ली और बहन भी बेथेल में सेवा करने लगीं।

अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिए भाई और बहन को 2005 में बेथेल छोड़ना पड़ा। उस दौरान उन दोनों ने पायनियर सेवा की। भाई ने पायनियर सेवा स्कूल में सिखाया और अस्पताल संपर्क समिति और क्षेत्रीय निर्माण-समिति में भी काम किया।

2013 में भाई और बहन को वॉरविक में हो रहे निर्माण काम के लिए बेथेल बुलाया गया। फिर उन्होंने पैटरसन और वॉलकिल बेथेल में भी सेवा की। भाई जेडली ने स्थानीय योजना और निर्माण विभाग और अस्पताल जानकारी सेवाएँ विभाग में काम किया। मार्च 2023 में भाई को सेवा-समिति के मददगार के तौर पर नियुक्‍त किया गया। भाई ने अब तक कई ज़िम्मेदारियाँ निभायी हैं और उनका कहना है, “जब कोई नया काम करने के लिए कहा जाता है, तो थोड़ी घबराहट तो होती ही है। पर तब हमें यहोवा पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि वह जो चाहे बन सकता है और हमें भी बना सकता है।”

जेकब रम्फ और उनकी पत्नी इंगा

भाई रम्फ का जन्म अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में हुआ था। भाई की माँ एक साक्षी थीं, पर वे सभाओं और प्रचार में नहीं जा रही थीं। फिर भी उन्होंने भाई को बचपन से बाइबल की कुछ बातें बतायीं। भाई हर साल अपनी दादी से मिलने जाते थे जो वफादारी से यहोवा की सेवा कर रही थीं। उन्होंने भाई के दिल में सच्चाई के लिए प्यार बढ़ाया। इसलिए जब भाई 13 साल के थे, तो उन्होंने बाइबल अध्ययन करना शुरू कर दिया। और कुछ ही समय बाद, 27 सितंबर, 1992 को उन्होंने बपतिस्मा ले लिया। उनकी माँ फिर से जोश से यहोवा की सेवा करने लगीं। उनके पिता और भाई-बहनों ने भी अच्छी तरक्की की और बपतिस्मा ले लिया।

जब भाई नौजवान थे, तो उन्होंने देखा कि पायनियर भाई-बहन बहुत खुश रहते हैं। इसलिए स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद, सितंबर 1995 में उन्होंने भी पायनियर सेवा शुरू कर दी। फिर सन्‌ 2000 में वे इक्वाडोर देश चले गए जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत थी। वहाँ वे इंगा नाम की एक पायनियर बहन से मिले जो कनाडा से थीं। बाद में उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद वे इक्वाडोर के ही एक छोटे-से शहर में सेवा करने लगे जहाँ प्रचारकों का बस एक छोटा-सा समूह था। आज वहाँ एक बड़ी मंडली है।

आगे चलकर भाई और बहन को खास पायनियर नियुक्‍त किया गया और उन्होंने सर्किट काम भी किया। 2011 में उन्हें गिलियड स्कूल की 132वीं क्लास में बुलाया गया। ग्रैजुएट होने के बाद उन्होंने अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह से सेवा की। जैसे, उन्होंने बेथेल में सेवा की, मिशनरी सेवा की और सर्किट काम किया। भाई रम्फ को राज प्रचारकों के लिए स्कूल में भी सिखाने का मौका मिला।

कोविड-19 महामारी की वजह से भाई और बहन को वापस अमरीका आना पड़ा। फिर उन्हें वॉलकिल बेथेल में सेवा करने के लिए बुलाया गया, जहाँ भाई को सेवा विभाग में काम करने की ट्रेनिंग मिली। कुछ समय बाद, उन्हें वापस इक्वाडोर शाखा दफ्तर भेजा गया। वहाँ भाई ने शाखा-समिति के सदस्य के तौर पर सेवा की। फिर 2023 में भाई और बहन को वॉरविक बेथेल बुलाया गया। जनवरी 2024 में भाई को सेवा-समिति का मददगार नियुक्‍त किया गया। भाई ने कई अलग-अलग जगह सेवा की, पर वे कहते हैं, “कोई भी असाइनमेंट जगह से नहीं, लोगों से खास बनता है।”

हम इन भाइयों की मेहनत की दिल से कदर करते हैं और ‘ऐसे भाइयों को अनमोल समझते हैं।’—फिलि. 2:29.

अब शासी निकाय में 11 अभिषिक्‍त भाई हैं: केनेथ कुक जूनियर; जोडी जेडली; जैफरी जैकसन; गेज फ्लीगल; जेकब रम्फ; स्टीवन लैट; गैरिट लोश; जेफरी विंडर; मार्क सैंडरसन; डेविड स्प्लेन; और सैमयल हर्ड।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें