वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • yb17 पेज 6-10
  • पिछले साल की खास घटनाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • पिछले साल की खास घटनाएँ
  • 2017 यहोवा के साक्षियों की सालाना किताब
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • विश्‍व मुख्यालय और शाखा दफ्तर नयी जगहों पर
  • उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—न्यू यॉर्क में
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
  • एक सभा जो देती एकता और रोमांचक योजनाओं की झलक
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2012
  • यहोवा के साक्षियों की मंडलियाँ किस तरह संगठित हैं?
    यहोवा के साक्षियों के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवाल
  • शासी निकाय का नया सदस्य
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2019
और देखिए
2017 यहोवा के साक्षियों की सालाना किताब
yb17 पेज 6-10
न्यू यॉर्क के वॉरविक में विश्‍व मुख्यालय की लॉबी का सामने का हिस्सा और आँगन पर बनी छोटी-सी मीनार

वॉरविक, न्यू यॉर्क: विश्‍व मुख्यालय

पिछले साल की खास घटनाएँ

यहोवा के सच्चे उपासक हमेशा की तरह ‘प्रभु की सेवा में बहुत काम’ कर रहे हैं, इसके बावजूद कि शैतान की दुनिया पर एक-के-बाद-एक मुसीबत कहर ढा रही है। (1 कुरिं. 15:58) आगे बतायी घटनाएँ दिखाती हैं कि दुनिया-भर में यहोवा के साक्षी कैसे ‘उस पर भरोसा रखते हैं, भले काम करते हैं और अपने हर काम में विश्‍वासयोग्य रहते हैं।’—भज. 37:3.

विश्‍व मुख्यालय और शाखा दफ्तर नयी जगहों पर

न्यू यॉर्क राज्य के वॉलकिल नगर में बेथेल के लिए और भी नयी इमारतें बनाने का काम 1 फरवरी, 2016 को पूरा हो गया। इसलिए अमरीका की शाखा-समिति, सेवा विभाग और अमरीका के शाखा दफ्तर के दूसरे विभागों को वॉलकिल ले जाया गया। वॉरविक में नया विश्‍व मुख्यालय बनाने का काम भी पूरा होनेवाला है। इसलिए ब्रुकलिन का बेथेल परिवार न्यू यॉर्क शहर छोड़कर वहाँ बसने की तैयारियों में लगा हुआ है जो कि बहुत भारी काम है।

एक नक्शा जिसमें अमरीका में बेथेल की इमारतें दिखायी गयी हैं; वॉलकिल की इमारतें; वॉरविक की इमारतें जो बनकर तैयार हो गयी हैं और आँगन पर बनी छोटी-सी मीनार

सोमवार, 3 अप्रैल, 2017 से लोग वॉरविक में विश्‍व मुख्यालय देखने के लिए आ सकते हैं। वहाँ ऐसी तीन प्रदर्शनियाँ हैं जिन्हें वे खुद घूमकर देख सकते हैं। इसके अलावा, एक गाइड उन्हें बाकी जगहों का दौरा कराएगा।

  1. “बाइबल और परमेश्‍वर का नाम।” इस प्रदर्शनी में ऐसी बाइबलें रखी गयी हैं जिनकी बहुत कम कॉपियाँ बची हैं और इसमें दिखाया गया है कि बाइबल में परमेश्‍वर का नाम क्यों होना चाहिए।

  2. “यहोवा के नाम के लोग।” इस प्रदर्शनी में यहोवा के साक्षियों के इतिहास की झलक दी गयी है और तसवीरों के ज़रिए दिखाया गया है कि कैसे यहोवा के लोगों पर सच्चाई की रौशनी चमकी। इस तरह यह समझाया गया है कि कैसे यहोवा ने अपने लोगों को सही राह दिखायी, उन्हें सिखाया और संगठित किया ताकि वे उसकी मरज़ी पूरी कर सकें।

  3. “विश्‍व मुख्यालय—विश्‍वास के जीते-जागते सबूत।” इस प्रदर्शनी में ऑडियो और वीडियो के ज़रिए शासी निकाय की समितियों के बारे में बताया गया है। इसमें समझाया गया है कि ये समितियाँ यहोवा के लोगों को सभाओं के लिए इकट्ठा होने, चेला बनाने, सच्चाई का ज्ञान लेने और एक-दूसरे से प्यार करने के बारे में बाइबल की आज्ञाओं को मानने में कैसे मदद देती हैं।

ये प्रदर्शनियाँ सोमवार से शुक्रवार तक, सुबह 8 से शाम 4 बजे तक देखी जा सकती हैं। और गाइड मेहमानों को जो दौरा कराएगा वह 20 मिनट का होगा। वह उन्हें कुछ दफ्तरों और बगीचों के कुछ हिस्सों का दौरा कराएगा। यह छोटा-सा टूर सोमवार से शुक्रवार तक, सुबह 8 से 11 और दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक दिया जाएगा।

वॉरविक जाने की योजना बनाने से पहले कृपया jw.org में यह भाग देखें, हमारे बारे में > शाखा दफ्तर और टूर > संयुक्‍त राज्य अमरीका।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें