टैटू बनवाने के बारे में बाइबल में क्या लिखा है?
शास्त्र से जवाब
टैटू बनवाने या शरीर पर गुदवाने के बारे में बाइबल में सिर्फ एक ही बार बात की गयी है। लैव्यव्यवस्था 19:28 में परमेश्वर ने कहा, “तुम अपने शरीर पर कोई निशान न गुदवाना।” इसराएल के आस-पास की जातियों के लोग अपने शरीर पर अपने देवताओं के नाम या उनसे जुड़े चिन्ह गुदवाते थे। लेकिन परमेश्वर ने इसराएल राष्ट्र को यह कानून इसलिए दिया ताकि वे उन जातियों से अलग नज़र आएँ। (व्यवस्थाविवरण 14:2) वैसे तो आज मूसा का कानून मसीहियों पर लागू नहीं होता, पर इसके पीछे छिपे सिद्धांत पर ध्यान देना ज़रूरी है।
क्या एक मसीही को अपने शरीर पर टैटू या कुछ और बनवाना चाहिए?
आगे बतायी बाइबल की आयतों को ध्यान में रखकर आप सही फैसला ले पाएँगे:
“औरतों को चाहिए कि वे मर्यादा के साथ . . . अपना सिंगार करें।” (1 तीमुथियुस 2:9) यह सिद्धांत आदमी और औरत दोनों पर लागू होता है। हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम दूसरों की भावनाओं को ठेस ना पहुँचाएँ और बेवजह दूसरों का ध्यान अपनी तरफ ना खींचें।
कुछ लोग टैटू इसलिए बनवाते हैं क्योंकि वे एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं या दिखाना चाहते हैं कि वे जो करना चाहें वह करने के लिए आज़ाद हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि वे अपने शरीर के साथ कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि यह उनका शरीर है। पर बाइबल में मसीहियों को बढ़ावा दिया गया है, “तुम अपने शरीर को जीवित, पवित्र और परमेश्वर को भानेवाले बलिदान के तौर पर अर्पित करो। इस तरह तुम अपनी सोचने-समझने की शक्ति का इस्तेमाल करते हुए पवित्र सेवा कर सकोगे।” (रोमियों 12:1) अपनी “सोचने-समझने की शक्ति” का इस्तेमाल करके देखिए कि आप टैटू क्यों बनवाना चाहते हैं, क्या इसलिए कि यह फैशन में है या आप दिखाना चाहते हैं कि आप किसी समूह के सदस्य हैं। ऐसे में हो सकता है कि कुछ समय बाद आपका मन बदल जाए, पर टैटू हमेशा के लिए रह जाए। तो क्यों ना आप थोड़ा रुककर सोचें ताकि सही फैसला ले पाएँ!—नीतिवचन 4:7.
“मेहनती की योजनाएँ ज़रूर सफल होंगी, लेकिन जल्दबाज़ी करनेवाले पर गरीबी छा जाएगी।” (नीतिवचन 21:5) आम तौर पर लोग टैटू बनवाने का फैसला जल्दबाज़ी में लेते हैं, पर वे भूल जाते हैं कि आगे चलकर इसका असर उनकी नौकरी पर और दूसरों के साथ उनके रिश्ते पर भी पड़ेगा। और टैटू को हटवाना महँगा पड़ सकता है, इसमें पैसा भी जाएगा और दर्द भी होगा। आज टैटू हटवाने का बिज़नेस बहुत चल रहा है और खोज से भी पता चला है कि कई लोग जिन्होंने टैटू बनवाए, वे आगे चलकर पछताए हैं।