11 वे इस बारे में जाँचते रहे कि उनमें काम करनेवाली पवित्र शक्ति ने उन्हें मसीह के बारे में जो बातें बतायी थीं, वे किस खास वक्त में और किन हालात में पूरी होंगी+ क्योंकि पवित्र शक्ति ने उन्हें पहले से गवाही दी थी कि मसीह क्या-क्या तकलीफें झेलेगा+ और इसके बाद उसे कैसे महिमा दी जाएगी।