-
दानियेल 9:24-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 तेरे लोगों और तेरी पवित्र नगरी+ के लिए 70 हफ्ते* ठहराए गए हैं ताकि अपराध मिटा दिया जाए, पाप का अंत किया जाए,+ गुनाह के लिए प्रायश्चित किया जाए,+ सदा के लिए नेकी कायम की जाए,+ दर्शन और भविष्यवाणी पर मुहर लगायी जाए+ और परम-पवित्र का अभिषेक किया जाए। 25 तू यह बात जान और समझ ले कि जब यरूशलेम को बहाल करने और दोबारा बनाने की आज्ञा दी जाएगी,+ तब से लेकर मसीहा*+ यानी अगुवे+ के आने तक 7 हफ्ते बीतेंगे, फिर 62 हफ्ते बीतेंगे।+ वह नगरी बहाल की जाएगी। उसे बहाल किया जाएगा और एक चौक और नहर समेत दोबारा बनाया जाएगा, मगर मुसीबत के समय।
26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+
और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+
27 और वह बहुतों के लिए करार को एक हफ्ते तक बरकरार रखेगा। और जब वह हफ्ता आधा बीत जाएगा तो वह बलिदान और चढ़ावे बंद करा देगा।+
और घिनौनी चीज़ों के पंख पर उजाड़नेवाला सवार होकर आएगा।+ और जो तय किया गया है, वह उजाड़ पड़ी हुई जगह पर भी तब तक उँडेला जाएगा जब तक कि वह खाक में नहीं मिल जाती।”
-