3 प्यारे भाइयो, मैं तुम्हें उस उद्धार के बारे में लिखने की पूरी कोशिश कर रहा था जो हम सबको मिल रहा है,+ मगर फिर मैंने यह ज़रूरी समझा कि तुम्हें उस विश्वास की खातिर जी-जान से लड़ने का बढ़ावा दूँ+ जो पवित्र लोगों को एक ही बार हमेशा के लिए सौंपा गया है।