8 उसने हताक को उस फरमान की नकल भी दी जो यहूदियों के विनाश के लिए शूशन में जारी किया गया था।+ हताक को यह फरमान एस्तेर को दिखाकर उसे सारी बातें समझानी थीं। मोर्दकै ने यह हिदायत भी दी+ कि एस्तेर सीधे राजा के सामने जाए और अपने लोगों की खातिर उससे रहम की भीख माँगे।