2 हिजकियाह ने उन दूतों का खुशी-खुशी स्वागत किया और उन्हें अपना सारा खज़ाना दिखा दिया।+ उसने सोना-चाँदी, बलसाँ का तेल, दूसरे किस्म के बेशकीमती तेल, हथियारों का भंडार और वह सारी चीज़ें दिखायीं जो उसके खज़ाने में थीं। उसके महल और पूरे राज्य में ऐसी एक भी चीज़ नहीं थी जो उसने न दिखायी हो।