4 उसने कहा कि ये ऐसे नौजवान होने चाहिए जिनमें कोई खामी न हो, वे दिखने में सुंदर हों, उनमें बुद्धि, ज्ञान और पैनी समझ हो+ और वे राजमहल में सेवा करने के काबिल हों। अशपनज को आज्ञा दी गयी थी कि वह उन नौजवानों को कसदियों के साहित्य और उनकी भाषा की शिक्षा दे।