13 तुम नाक-भौं सिकोड़कर यह भी कहते हो, ‘उफ! यह कैसी मुसीबत है!’” यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है। यहोवा यह भी कहता है, “तुम चोरी के जानवर, लँगड़े और बीमार जानवर लाते हो। और लाकर मुझे भेंट में चढ़ाते हो। तुम्हें क्या लगता है, मैं तुम्हारे हाथ से इन्हें कबूल करूँगा?”+