8 इसलिए अगर तेरा हाथ या पैर तुझसे पाप करवाता है* तो उसे काटकर दूर फेंक दे।+ अच्छा यही होगा कि तू एक हाथ या पैर के बिना जीवन पाए, बजाय इसके कि तू दोनों हाथों या पैरों समेत हमेशा जलनेवाली आग से नाश किया जाए।+
8 इसलिए, अगर तेरा हाथ या पैर, तुझसे पाप करवा रहा है,* तो उसे काटकर दूर फेंक दे। तेरे लिए एक हाथ या पैर के बिना जीवन पाना भला है, बजाय इसके कि तू दोनों हाथों या दोनों पैरों समेत हमेशा जलनेवाली आग* से नाश किया जाए।