-
प्रकाशितवाक्य 17:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 जिस जंगली जानवर को तूने देखा, वह था मगर अब नहीं है फिर भी वह अथाह-कुंड से जल्द निकलेगा+ और उसका नाश कर दिया जाएगा। धरती के लोग यानी वे जिनका नाम दुनिया की शुरूआत से लिखी जानेवाली जीवन की किताब* में नहीं लिखा गया है,+ यह देखकर हैरान रह जाएँगे कि कैसे वह जंगली जानवर पहले था, मगर अब नहीं है और फिर से आनेवाला है।
-
-
प्रकाशितवाक्य 17:8नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
8 जिस जंगली जानवर को तू ने देखा, वह था, मगर अब नहीं है फिर भी वह अथाह-कुंड से जल्द निकलेगा, और उसका नाश हो जाएगा। और धरती पर रहनेवाले जब उस जंगली जानवर को देखते हैं कि वह कैसे था, मगर अब नहीं है और फिर मौजूद होगा, तो वे हैरान होकर उसकी तारीफ करेंगे। मगर इन लोगों के नाम दुनिया की शुरूआत से लिखी जा रही जीवन की किताब में नहीं लिखे गए।
-