11 तब यहूदा के 3,000 आदमी नीचे एताम चट्टान की गुफा में गए। उन्होंने शिमशोन से कहा, “क्या तुझे पता नहीं कि पलिश्ती हम पर राज कर रहे हैं?+ फिर तूने क्यों ऐसा काम किया और हमें मुसीबत में डाल दिया?” शिमशोन ने कहा, “मैंने उनके साथ वही किया जो उन्होंने मेरे साथ किया।”