25 जैसे ही येहू आग में बलिदान चढ़ा चुका, उसने पहरेदारों और सहायक सेना-अधिकारियों से कहा, “अंदर आओ, इन सबको मार डालो! एक भी भागने न पाए!”+ पहरेदार और सहायक सेना-अधिकारी सबको तलवार से मारते गए और उनकी लाशें बाहर फेंकते गए। वे लोगों को घात करते-करते बाल के मंदिर के अंदरवाले कमरे तक पहुँच गए।