7 उन्होंने पत्थर काटनेवालों+ और कारीगरों+ को पैसे देकर काम पर रखा। फारस के राजा कुसरू की इजाज़त से+ उन्होंने सीदोनियों और सोर के लोगों से देवदार की लकड़ियाँ मँगवायीं, जिन्हें वे समुंदर के रास्ते लबानोन से याफा तक लाए।+ बदले में इसराएलियों ने उन्हें खाने-पीने की चीज़ें और तेल दिया।