10 इश्माएल ने मिसपा में बचे हुए लोगों को बंदी बना लिया।+ उनमें राजा की बेटियाँ और मिसपा के बचे हुए लोग भी थे जिन्हें पहरेदारों के सरदार नबूजरदान ने अहीकाम के बेटे गदल्याह के हाथ में सौंपा था।+ नतन्याह का बेटा इश्माएल उन सब बंदियों को उस पार अम्मोनियों के यहाँ ले जाने के लिए निकल पड़ा।+