-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
यूसुफ: मत्ती ने वंशावली में यह नहीं लिखा कि यूसुफ से यीशु “पैदा हुआ।” (मत 1:2 का अध्ययन नोट देखें।) इसके बजाय उसने लिखा: यूसुफ . . . मरियम का पति था। मरियम ने यीशु को जन्म दिया। इस तरह मत्ती की किताब में दी वंशावली दिखाती है कि यूसुफ यीशु का दत्तक पिता था और इस वजह से यीशु, दाविद के राज का कानूनी वारिस था। लूका ने मरियम की तरफ से वंशावली दी और दिखाया कि यीशु को दाविद की राजगद्दी पर बैठने का पैदाइशी हक था।
मसीह: मत 1:1 का अध्ययन नोट और शब्दावली में “मसीह; मसीहा” देखें।
-