-
मत्ती 3:17नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
17 साथ ही, स्वर्ग से परमेश्वर की आवाज़ आयी: “यह मेरा प्यारा बेटा है। मैंने इसे मंज़ूर किया है।”
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
स्वर्ग से आवाज़: खुशखबरी की किताबों में बताया गया है कि यहोवा ने तीन मौकों पर सीधे-सीधे इंसानों से बात की और यह पहला मौका था।—मत 17:5; यूह 12:28 के अध्ययन नोट देखें।
यह मेरा . . . बेटा है: स्वर्ग में यीशु परमेश्वर का बेटा था। (यूह 3:16) धरती पर जब वह इंसान के रूप में पैदा हुआ तब भी “परमेश्वर का बेटा” कहलाया ठीक जैसे परिपूर्ण आदम भी था। (लूक 1:35; 3:38) लेकिन ऐसा लगता है कि यहाँ परमेश्वर ने जब उसे अपना बेटा कहा तो वह सिर्फ उसकी पहचान नहीं करा रहा था। वह यह बात कहकर और पवित्र शक्ति उँडेलकर ज़ाहिर कर रहा था कि यीशु एक नए मायने में उसका बेटा बना है। यानी वह “दोबारा पैदा” हुआ और उसे वापस स्वर्ग में जीवन पाने की आशा मिली। परमेश्वर ने उसका पवित्र शक्ति से अभिषेक किया ताकि वह उसका ठहराया राजा और महायाजक बने।—यूह 3:3-6; 6:51; कृपया लूक 1:31-33; इब्र 2:17; 5:1, 4-10; 7:1-3 से तुलना करें।
मैंने इसे मंज़ूर किया है: या “जिससे मैं अति प्रसन्न हूँ; जिससे मैं बहुत खुश हूँ।” यही शब्द मत 12:18 में इस्तेमाल हुए हैं जहाँ यश 42:1 की बात लिखी है। इस आयत में वादा किए गए मसीहा या मसीह के बारे में बताया है। अपने बेटे यीशु के बारे में परमेश्वर का ऐलान और उस पर पवित्र शक्ति उँडेलना इस बात का सबूत था कि वही वादा किया गया मसीहा है।—मत 12:18 का अध्ययन नोट देखें।
-