-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
परमेश्वर की पवित्र शक्ति . . . ले गयी: या “परमेश्वर की ज़ोरदार शक्ति . . . ले गयी।” पवित्र शक्ति के लिए यहाँ यूनानी शब्द नफ्मा इस्तेमाल हुआ है। यह शक्ति एक व्यक्ति में ज़बरदस्त तरीके से काम करती है और उसे उभारती है कि वह परमेश्वर की मरज़ी के मुताबिक काम करे।—शब्दावली में “रुआख; नफ्मा” देखें।
शैतान: यह इब्रानी शब्द सातन से निकला है जिसका मतलब है, “विरोधी; दुश्मन।” शैतान को इबलीस भी कहा गया है। यह यूनानी शब्द दियाबोलोस से निकला है जिसका मतलब है, “बदनाम करनेवाला।” (यूह 6:70; 2ती 3:3) इस शब्द से जुड़ी क्रिया दियाबल्लो का मतलब है, “शिकायत करना; इलज़ाम लगाना।” इस क्रिया का अनुवाद लूक 16:1 में “शिकायत की गयी” हुआ है।
-