-
मत्तीयहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तेरा राज आए: जब परमेश्वर का राज आएगा, तब पूरी धरती पर यहोवा की हुकूमत बुलंद होगी। इस आयत में यहोवा से यह बिनती की गयी है कि वह अपने राज के ज़रिए पूरी दुनिया में एक सरकार लाए। उस सरकार में यीशु मसीह राजा होगा और उसके साथ 1,44,000 जन राज करेंगे। परमेश्वर के राज के ‘आने’ का क्या मतलब है? लूक 19:11-27 में दर्ज़ यीशु की मिसाल से साफ पता चलता है कि परमेश्वर के राज में लोगों का न्याय किया जाएगा, राज के दुश्मनों का सफाया किया जाएगा और राज का इंतज़ार करनेवालों को इनाम दिया जाएगा। (मत 24:42, 44 देखें।) परमेश्वर अपने राज में सभी इंसानी सरकारों के साथ-साथ इस दुष्ट दुनिया की व्यवस्था को हटाएगा और एक नयी दुनिया लाएगा, जिसमें नेकी का बसेरा होगा।—दान 2:44; 2पत 3:13; प्रक 16:14-16; 19:11-21.
तेरी मरज़ी . . . पूरी हो: कुछ मायनों में इस बिनती का मतलब होता है कि हम परमेश्वर की मरज़ी के मुताबिक काम करें। लेकिन खास तौर पर इस बिनती का मतलब है कि परमेश्वर धरती और इसमें रहनेवालों की खातिर अपनी मरज़ी पूरी करने के लिए कदम उठाए। जब एक व्यक्ति यह बिनती करता है तो वह परमेश्वर से गुज़ारिश कर रहा है कि वह अपने मकसद को अंजाम देने के लिए अपनी ताकत दिखाए। ऐसी प्रार्थना करना दिखाएगा कि वह व्यक्ति अपनी मरज़ी से बढ़कर परमेश्वर की मरज़ी को अहमियत देता है और उसके अधीन रहना चाहता है। (मत 26:39 से तुलना करें।) इस आयत में शब्द जैसे स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे धरती पर भी पूरी हो के शायद दो मतलब निकलते हैं। एक तो यह कि परमेश्वर से दुआ की जा रही है कि उसकी मरज़ी धरती पर पूरी हो ठीक जैसे स्वर्ग में पूरी हो चुकी है। या परमेश्वर से दुआ की जा रही है कि उसकी मरज़ी पूरी तरह से स्वर्ग और धरती दोनों जगह पूरी हो।
-