-
मत्तीयहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
उसके राज: “उसके” का मतलब है परमेश्वर जिसे मत 6:32 में ‘स्वर्ग में रहनेवाला पिता’ कहा गया है। कुछ प्राचीन यूनानी हस्तलिपियों में लिखा है, “परमेश्वर के राज।”
नेक स्तरों: जो लोग परमेश्वर के नेक स्तरों को पहली जगह देते हैं वे खुशी-खुशी उसकी मरज़ी पूरी करते हैं और सही-गलत के बारे में उसके स्तरों पर चलते हैं, जबकि फरीसी एकदम अलग थे। नेक काम कौन-से हैं और कौन-से नहीं, इसके लिए वे अपने ही स्तर ठहराते थे।—मत 5:20.
पहली जगह देते रहो: या “की खोज में लगे रहो।” यहाँ इस्तेमाल हुई यूनानी क्रिया से लगातार किए जानेवाले काम का पता चलता है। ऐसा नहीं है कि यीशु के सच्चे चेलों को सिर्फ कुछ वक्त के लिए राज को पहली जगह देनी है और फिर वे दूसरे कामों में लग सकते हैं। इसके बजाय उन्हें हमेशा इसे ज़िंदगी में पहली जगह देनी है।
-